Posts

एनटीपीसी सीपत कौड़ियां बिलासपुर छ्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी:-

  बिलासपुर//- सीपत एनटीपीसी (कौड़ियां) अपने स्थापना काल से ही अपने सामाजिक दायित्यों को निभाते आ रहा है,चाहे वह प्रभावित गांवों का विकास हो, चाहे ग्रामीणों की सेहत का सवाल हो या फिर गांव के होनहार बच्चों को ऊंची उड़ान देने का जिम्मा हो,सीपत एनटीपीसी ने जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा में आईआईटी खोला है, जहां पांच ट्रेड में दर्जनों बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है, उक्त बातें सीपत एनटीपीसी के सीईओ पद्मकुमार राजशेखरन, जीएम (ओपीएन) घनश्याम प्रजापति, जीएम मेंटेनेंस जेएस मूर्ति और जीएम एचआर आरएस कौल ने शुक्रवार को संयुक्त पत्रवार्ता में बताईं,उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम व ग्रामवासियों को राहत देने के लिए कई कार्य किए गए हैं। मास्क सेनेटाइज़र,धर्मल स्कन्नर का वितरण किया गया है,प्रवासी श्रमिकों के लिए राशन की व्यवस्था की गई है,शिक्षा को बढावा देने आईटीआई महुदा , बलौदा में डीजल मैकेनिक टूल्स के लिए सहयोग, सेमुलटेर आधारित वैनिंग 5 प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं,हाल ही में सहयोगी ग्रामों के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं को विद्यार्थियों हेतु डेस्क – बैंच दिए गए हैं,ग्रामीणों को शुद्...